Site icon Revoi.in

विम्बलडन टेनिस : चैम्पियन अलकराज व उपजेता जोकोविच में लगातार दूसरे वर्ष होगी खिताबी भिड़ंत

Social Share

लंदन, 12 जुलाई। चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर रविवार को खेले जाने वाले विम्बलडन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में गत चैम्पियन कार्लोस अलकराज गार्फिया और सात बार के पूर्व चैम्पियन नोवाक जोकोविच लगातार दूसरे वर्ष आमने-सामने होंगे।

अलकराज ने रूसी दिग्गज मेडवेडेव को बाहर किया

सेंटर कोर्ट पर तीसरी सीड लेकर उतरे 21 वर्षीय स्पेनिश युवक कार्लोस अलकराज ने शुक्रवार को यहां पहले सेमीफाइनल में पहला सेट टाईब्रेकर में गंवाने के बाद वापसी की और पांचवें वरीय डेनिस मेडवेडेव को दो घंटे 55 मिनट में 6-7 (1), 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर खुद को उपाधि रक्षा की देहरी पर ला खड़ा किया।

इतालवी मुसेटी को हरा 10वीं बार फाइनल में पहुंचे जोकोविच

उधर 37 वर्ष की वय में करिअर का 25वां मेजर खिताब जीतने के लिए प्रयासरत विश्व नंबर दो सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को एक टाईब्रेकर देखना पड़ा, लेकिन उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे 25वीं रैंकिंग के 22 वर्षीय इतालावी लोरेंजो मुसेटी की चुनौती तोड़ते हुए दो घंटे 48 मिनट में 6-4, 7-6 (2), 6-4 से जीत हासिल की और 10वीं बार वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में फाइनल खेलने का अधिकार पा लिया।

जोकोविच पिछले वर्ष चारों ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन यह विम्बलडन ही था, जहां अलकराज के हाथों हार के चलते कैलेंडर वह ग्रैंड स्लैम से वंचित रह गए थे। वर्ष 2024 की बात करें तो नोवाक का यह पहला मेजर फाइनल में और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पिछले वर्ष अलकराज के हाथों पांच सेटों में मिली पराजय का हिसाब बराबर कर पाते हैं अथवा नहीं।

दूसरी तरफ अलकराज की बात करें तो उनकी निगाहें कुल चौथे व लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर लगी हैं। वर्ष 2022 में अमेरिकी ओपन के रूप में करिअर की पहली मेजर उपाधि जीतने वाला यह दिग्गज पिछले माह फ्रेंच ओपन भी जीत चुका है।

हालांकि दो माह पहले ही अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाले अलकराज जब सेमीफाइनल का पहला सेट टाईब्रेकर में हार गए तो एकबारगी लगा कि क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक इतालवी यानिक सिनर की चुनौती तोड़ने वाले 28 वर्षीय मेडवेडेव एक और उलटफेर की तैयारी में हैं। लेकिन अलकराज ने तनिक भी विचलित हुए बिना वापसी की और अगले लगातार तीन सेट जीतने के साथ वर्ष 2021 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन रूसी स्टार को मायूस किया, जो पिछले वर्ष यूएस ओपन और इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उपजेता रहे थे।

एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले पहले किशोर अलकराज तीनों तरह के कोर्ट (घास, क्ले और हार्ड कोर्ट) पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अब वह ओपन युग (1968 से शुरू) में 22 वर्ष की उम्र से पहले ऑल इंग्लैंड क्लब में एक से ज्यादा चैम्पियनशिप जीतने वाले बोरिस बेकर और ब्योर्न बोर्ग के साथ जुड़ने से केवल एक जीत दूर हैं। अब तक ग्रैंड स्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-0 रहा है।

महिला एकल में आज नई चैम्पियन का अभ्युदय होगा

इस बीच शनिवार की शाम महिला एकल में नई मलिका की ताजपोशी होगी, जब चेक गणराज्य की बारबरा क्रेचिकोवा और इतालवी जैस्मिन पाओलिनी फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों ही खिलाड़ी विम्बलडन में पहली बार फाइनल में पहुंची हैं। हालांकि इनमें क्रेचिकोवा के नाम एक मेजर खिताब है।

सेमीफाइनल में वर्ष 2022 की चैम्पियन कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना की चुनौती तोड़ने वाली 32वें क्रम की 28 वर्षीया क्रेचिकोवा ने वर्ष 2021 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। वहीं लगातार दूसरे मेजर फाइनल में पहुंचीं सातवें क्रम की 28 वर्षीया जैस्मीन पाओलिनी को पिछले माह फ्रेंच ओपन फाइनल में इगा स्वियातेक से मात खानी पड़ी थी।