Site icon hindi.revoi.in

चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेगी, रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Social Share

नई दिल्ली, 10 सितम्बर। रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की आवृत्ति सप्ताह में एक से बढ़ाकर दो बार कर दी गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और रेल कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार अपराह्न लगभग तीन बजे बापूधाम मोतीहारी से ट्रेन की रवानगी के समय बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सांसद एवं रेल विभाग से संबंधित स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बापूधाम और आनंद विहार के बीच इस ट्रेन का सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर आदि सहित स्टेशनों पर ठहराव होगा।

निर्धारित समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार टर्मिनस – बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात्रि में 11.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी से सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को रात्रि 9.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

Exit mobile version