Site icon hindi.revoi.in

बगावत की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन, 5 अन्य विधायकों के साथ ज्वॉइन कर सकते हैं भाजपा

Social Share

नई दिल्ली, 18 अगस्त। झारखंड की सियासत में बड़े भूचाल की आहट के बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नाराज बताए जा रहे पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं। दावा है कि वह अपने खेमे के 5-6 से विधायकों के साथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

पांच विधायकों के साथ कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हान टाईगर के नाम से मशहूर झामुमो के नेता चंपई सोरेन चंपई सोरेन कुछ विधायकों के साथ शनिवार की रात सड़क मार्ग से झारखंड से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता गए और रात में वहीं ठहरे। रविवार को कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। चंपई सोरेन के साथ झामुमो के पांच अन्य विधायक – दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेंब्रम और समीर मोहंती दिल्ली पहुंचे हैं।

सूत्रों पर भरोसा करें तो कोलकाता में चंपई सोरेन की मुलाकात भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से हुई थी। सूत्र ये भी बताते हैं कि चंपई सोरेन सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क में हैं, जो इस समय झारखंड में भाजपा का प्रभार भी संभाल रहे हैं।

चंपई सोरेन बोले – ‘अपनी बेटी से मिलने दिल्ली आया हूं

हालांकि जब चंपई सोरेन से इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह निजी काम के चलते ही दिल्ली आए हैं। वह दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने आए हैं। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद चंपई सोरेन ने संभावित दलबदल से संबंधित सवालों को नजर अंदाज करते हुए कहा, ‘मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं। मेरी बेटी दिल्ली में रहती हैं, जिसके चलते मैं दिल्ली आता रहता हूं। मैं अपनी बेटी से मिलने आया हूं।’

एक्स अकाउंट से JMM नेता की पहचान भी हटा ली

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट से JMM नेता की पहचान भी हटा ली है। सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा देने के चलते झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी वापस ले ली थी। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने से नाराज हैं, जिसके चलते उन्होंने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है।

चंपई सोरेन के पैतृक गांव के आसपास जेएमएम के झंडे हटे

उधर झारखंड से प्राप्त खबरों के अनुसार भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन के पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडे हटा लिए गए हैं। इसके अलावा मेहुलडीह स्थित जेएमएम कार्यालय और बाजार से भी झामुमो के झंडे गायब हैं।

Exit mobile version