Site icon Revoi.in

झारखंड : चंपई सोरेन ने राज्यपाल राधाकृष्णन से की भेंट, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Social Share

रांची, 1 फरवरी। झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन गुरुवार की शाम राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भेंट की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

‘झारखंड टाइगर’ नाम से लोकप्रिय 67 वर्षीय चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक सत्यानंद भोक्ता, भाकपा (माले) एल के विधायक विनोद सिंह और विधायक प्रदीप यादव भी थे।

81 सदस्यीय विधानसभा में 43 विधायकों के समर्थन का दावा

राज्यपाल से मुलाकात के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, ‘राज्यपाल ने सरकार बनाने के हमारे अनुरोध पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम एकजुट हैं। सभी 43 विधायक सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं।’ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 43 विधायकों के समर्थन वाला वीडियो भी जारी किया है।

इससे पहले राज्यपाल ने राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को शाम साढ़े पांच बजे मिलने का समय दिया था। हेमंत सोरेन को बुधवार रात यहां धनशोधन मामले में लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन झामुमो विधायक दल के नेता चुने गए थे।

इस बीच आज दिन में हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट इस बाबत शुक्रवार को फैसला सुनाएगा।