Site icon hindi.revoi.in

नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा, 87 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन

Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। हिंदुजा समूह के अध्यक्ष श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को 87 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया। परिवार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के मुखिया और हिंदुजा समूह के अध्यक्ष श्री एस पी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है।’

यूके व भारत के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘उन्होंने यूके, जहां वह रहते थे, और अपनी मातृभूमि भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे परिवार के संरक्षक के रूप में और हमारे दिवंगत पिता पीडी हिंदुजा के सिद्धांतों और मूल्यों को आगे बढ़ाने वाले, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे।’

एसपी हिंदुजा अपने साथियों के बीच एक टाइटन की तरह थे और हिंदुजा समूह के संस्थापक सिद्धांतों और मूल्यों को सही मायने में जीते और साकार करते थे। वह एक गहरे आध्यात्मिक और परोपकारी व्यक्ति थे। साथ ही वह साहस के साथ हर फैसला लेते थे और दिल से बड़े उदार थे।

18 वर्ष की उम्र से सक्रिय

श्रीचंद पी हिंदुजा को SP नाम से भी जाना जाता था। वह हिंदुजा समूह के फाउंडर पीडी हिंदुजा के सबसे बड़े बेटे थे। वह समूह और चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन थे। 1952 में शिक्षा पूरी करने के बाद सिर्फ 18 साल की उम्र में SP अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गए। भारतीय मूल के हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे। श्रीचंद पी हिंदुजा की शादी मधु से हुई थी और उनकी दो बेटियां – शानू और वीनू हैं।

गौरतल है कि हिंदुजा समूह की ऑटो सेक्टर में अशोक लीलैंड और बैंकिंग सेक्टर की इंडसइंड बैंक जैसी फर्मों में बड़ी हिस्सेदारी है। इंडसइंड बैंक का प्रमोटर हिंदुजा समूह है।

Exit mobile version