Site icon hindi.revoi.in

होली स्पेशल ट्रेन : मुंबई से बलिया के बीच मध्य रेलवे चला रही त्रि साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी

Social Share

मुंबई, 8 मार्च। होली के अवसर पर मायानगरी मुंबई से पूर्वांचल जाने के इच्छुक रेल यात्रियों को मध्य रेलवे ने खुशखबरी दी है और सात मार्च से एक अप्रैल के बीच मुंबई से बलिया तक त्रि साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।

मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन नंबर 01001 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन तड़के 1.45 बजे उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचेगी। यह ट्रेन सात मार्च से 30 मार्च के बीच संचालित की जाएगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01002 हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3.15 बजे बलिया से निकलेगी और तीसरे दिन तड़के 3.15 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 9 मार्च से एक अप्रैल के बीच में चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बलिया के बीच 21 ठहराव

शिवाजी सुतार ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बलिया के बीच यह ट्रेन के कुल 21 ठहराव होंगे, जिनमें कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, मनिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औड़िहार, मऊ और रसड़ा स्टेशन शामिल हैं।

सीपीआरओ ने यह भी बताया कि ट्रेन में एक एसी-2 टियर, छह एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास और पांच जनरल सेकेंड क्लास के कोच लगाए जाएंगे। कोविड-19 के हालातों पर उन्होंने बताया कि अपनी और अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए लोगों से अपील है कि वे कोरोना के प्रोटोकॉल्स का जरूर पालन करें।

इस ट्रेन की बुकिंग की शुरुआत गत तीन मार्च को हो चुकी थी। इसके टिकट सभी आरक्षण केंद्रों पर उपलब्ध हैं जबकि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी बुकिंग कराई जा सकती है।

Exit mobile version