Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार की देशवासियों से अपील – 14 फरवरी को मनाएं ‘Cow Hug Day’

Social Share

नई दिल्ली, 8 फरवरी। भारत के पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने देशवासियों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) मनाने अपील की है। बोर्ड की अपील के अनुसार ‘काउ हग डे’ का मतलब गाय को गले लगाना है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को ही दुनियाभर में ‘वैलेंटाइन्स डे’ (Valentine’s Day) मनाया जाता है। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशु कल्याण बोर्ड ने इसे लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी की है।

पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘हम सब जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हमारे जीवन को बनाए रखती है और पशुधन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करती है। मानवता को सब कुछ प्रदान करने वाली मां के समान पोषक प्रकृति के कारण इसे कामधेनु और गौमाता के नाम से जाना जाता है।’

बोर्ड ने अपील में आगे कहा, “हमारे समय में पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं। पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है। गाय के बेहद ज्यादा फायदों को देखते हुए, गाय को गले लगाने से जज्बाती समृद्धि आएगी, व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी। इसलिए, गोमाता के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी गाय प्रेमी 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में भी मना सकते हैं और जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ बना सकते हैं।”

Exit mobile version