Site icon hindi.revoi.in

चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने भेजी जीनोम सीक्वेंसिंग नोटिस

Social Share

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। चीन और अन्य देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों से जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं को प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक मामलों के नमूने जमा करने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, कोरिया गणराज्य और ब्राजील में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के आलोक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को पत्र लिखा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में राजेश भूषण ने कहा कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACoG) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग की कवायद को तेज करना आवश्यक है। बयान में कहा गया है, ‘इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए रूपों का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करेगी।’

गौरतलब है सरकार द्वारा जीरो-कोविड पॉलिसी के तहत अपने सख्त लॉकडाउन प्रतिबंधों को उलटने के बाद चीन में कोविड मामलों में वृद्धि जारी है। महामारी विशेषज्ञ, एरिक फेगल-डिंग ने कहा कि चीन में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या ‘लाखों’ तक पहुंचने की संभावना है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियां ​​​​नए कोविड -19 वेरिएंट के उद्भव का अध्ययन कर रही हैं क्योंकि कोरोनो वायरस तरंगों ने दुनियाभर के विभिन्न देशों को प्रभावित किया है।

Exit mobile version