नई दिल्ली, 23 मार्च। केंद्र सरकार ने दो वर्षों बाद आगामी 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है। इस क्रम में बुधवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 रोकथाम उपायों के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लिया निर्णय
गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा हस्ताक्षरित आदेश की कॉपी में लिखा है कि स्थिति में समग्र सुधार और महामारी से निबटने के लिए सरकार की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 रोकथाम उपायों के लिए डीएम अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की आवश्यकता नहीं है।
फेस मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे
हालांकि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि फेस मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे। जारी किए गए आदेश में फेस मास्क पहनने के अलावा हाथों की सफाई करना भी शामिल है।
देश में अब भी 23,087 इलाजरत कोरोना मरीज
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 181.89 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
👉12-14 आयु वर्ग में 52 लाख से अधिक खुराकें लगाई गई
👉भारत में कोरोना के सक्रिय मामले आज कम होकर 23,087 रह गए,कुल पॉजिटिव मामलों के सिर्फ 0.05 प्रतिशत
विवरणः https://t.co/kjs52h7xk2 pic.twitter.com/iFlboqXBGQ
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 23, 2022
टीकाकरण का आंकड़ा 431 दिनों में लगभग 182 करोड़
इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 431 दिनों में अब तक 182 करोड़ के लगभ कुल 1,81,89,15,234 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें मंगलवार को 30,53,897 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। इसी क्रम में 78.42 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं। बीते 25 घंटे के दौरान 6,77,218 लोगों की जांच की गई।