Site icon Revoi.in

केंद्र सरकार का एक्शन – बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त

Social Share

नई दिल्ली, 7 सितम्बर। केंद्र सरकार ने बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से मुक्त कर दिया।

सरकार ने UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में पूजा के खिलाफ यह काररवाई की है। इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गत 31 जुलाई को उनकी उम्मीदवारी रद करते हुए उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया था।

गौरतलब है कि पूजा खेडकर ने 2020-21 में ओबीसी कोटे के तहत ‘पूजा दिलीपराव खेडकर’ नाम से परीक्षा दी। 2021-22 में सभी प्रयास पूरे करने के बाद पूजा ओबीसी और PWBD (दिव्यांग व्यक्ति) कोटे के तहत परीक्षा में शामिल हुईं। तब उन्होंने ‘पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर’ नाम का इस्तेमाल किया और उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 821वीं रैंक हासिल की थी।

वस्तुतः पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पहचान में हेराफेरी कर परीक्षा देने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, पूजा खेडकर को अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने और CSE (सिविल सेवा परीक्षा) 2022 नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश करना भी शामिल है।