Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने कोविडरोधी बूस्टर डोज की समयसीमा घटाई, अब 9 की जगह 6 माह बाद ही लगवा सकते हैं वैक्सीन

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। केंद्र सरकार ने कोरोनारोधी बूस्टर डोज की समयसीमा घटा दी है। इसके तहत 18 वर्ष से ऊपर के लोग अब नौ माह की जगह छह माह बाद ही वैक्सीन की एहतियाती डोज लगवा सकते हैं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के सदस्यों द्वारा कोविड-19 टीकों की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर पर सहमति जताने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी।

एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति (एसटीएससी) की बैठक में प्राथमिक टीकाकरण में लगाए गए कोविड रोधी टीके से अलग टीके की एहतियाती खुराक के तौर पर इस्तेमाल की व्यवहार्यता को लेकर वेल्लोर में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) द्वारा किए गए एक अध्ययन के निष्कर्षों की भी समीक्षा की थी।

6-12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण पर अभी कोई फैसला नहीं

समिति ने 6-12 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन और कॉर्बेवैक्स टीकों के आंकड़ों की भी समीक्षा की। सूत्र ने कहा, ‘सदस्यों ने कहा कि बच्चों में कोविड के बोझ और मृत्यु दर के आंकड़े इतने मजबूत नहीं हैं कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने का कोई फैसला लिया जा सके।’

भारत के औषधि नियामक ने इस वर्ष अप्रैल में बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके कॉर्बेवैक्स को पांच से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को छह से 12 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण को मंजूरी दी थी। वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग, जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं, एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं।

Exit mobile version