नई दिल्ली, 12 सितंबर। सरकारी खजाने को भरने के लिए केंद्र सरकार ने अनोखी पहल की शुरूआत करते हुए करोड़ों रुपए का रेवेन्यू इकट्ठा किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने Revenue को बढ़ाने के लिए सरकारी दफ्तरों की बेकार फाइलों, खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पुराने हो चुके वाहनों को बेचकर एक अच्छी खासी रकम इकट्ठी की।
दरअसल, सरकार ने सरकारी दफ्तरों के कबाड़ को बेचकर 600 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आंकड़ा सिर्फ अगस्त तक का है जोकि अक्टूबर के महीने यह 1000 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बेचे गए कबाड़ से इकट्ठी की गई रकम उतनी ही है जितनी चंद्रयान-3 के मिशन पर खर्च हुई। इसके अलावा अब सरकार 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक स्पेशल अभियान 3.0 चलाएगी।
इस अभियान के तहत स्वच्छता और प्रशासन में लंबित मामलों को कम करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि इसी अभियान के तहत पिछले साल नवंबर में सरकार ने लगभग 20 करोड़ रुपये कमाए हैं। इतना ही नहीं इसके चलते सरकारी दफ्तरों में पुराने कबाड़ बेचने से कार्यलय काफी साफ-सुथरे हो गए की पुरानी फाइलों से भरी स्टील की अलमारियां भी साफ हो गईं और बेकार पड़े वाहनों की बी नीलामी की गई। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में चलाए गए इसी तरह के अभियान से 371 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।