Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार एलआईसी का आईपीओ लाने की तारीख पर इस हफ्ते ले सकती है निर्णय

Social Share

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लाने की तारीख पर इस हफ्ते के भीतर निर्णय ले सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि एलआईसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री इसी वर्ष मार्च में होने वाली थी, लेकिन भूराजनीतिक तनाव के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी थी कि एलआईसी का आईपीओ जारी होने की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसी क्रम में एक अधिकारी ने बताया, ‘आईपीओ कब लाया जाए, इस बारे में फैसला इस हफ्ते लिया जा सकता है।’

नया दस्तावेज दाखिल किए बिना आईपीओ लाने के लिए 12 मई तक का समय

सरकार के पास भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष नए दस्तावेज दाखिल किए बिना जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए 12 मई तक का समय है। फिलहाल अगर सरकार 12 मई तक आईपीओ नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन कम्पनी मिलीमैन एडवाइजर्स द्वारा एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य निकाला गया है। मूल्यांकन के हिसाब से 30 सितंबर, 2021 तक कम्पनी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये था। अंतर्निहित मूल्य बीमा कम्पनी में शेयरधारकों के एकीकृत मूल्य के आधार पर निकाला गया है।

Exit mobile version