नई दिल्ली, 4 अगस्त। केंद्र सरकार ने बिजली की खपत कम करने के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया है। इनमें राशन कार्ड धारकों के लिए काफी कम कीमत पर एलईडी (LED) बल्ब भी उपलब्ध कराया जाना शामिल है।
दरअसल, सरकारी कम्पनी कन्वर्जंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) की ओर से राशन कार्डधारक प्रत्येक परिवार को 10 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से पांच एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं। इसका मकसद पुराने बल्ब का इस्तेमाल कम करना है क्योंकि वे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं।
सीईएसएल की ओर से 12 वाट का LED बल्ब सिर्फ 10 रुपये में, 3 वर्ष की गारंटी भी
उल्लेखनीय है कि आजकल लगभग हर कोई LED बल्ब का इस्तेमाल करने लगा है। ऐसा इसलिए कि LED बल्ब में बिजली की बचत होती है। मार्केट में 12 वाट के LED बल्ब 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में बिक रहे हैं। लेकिन CESL की ओर से इस बल्ब की कीमत 10 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही इस बल्ब पर तीन साल की गारंटी भी मिल रही है।
एक दिन में बेचे 10 लाख एलईडी बल्ब
प्राप्त जानकारी के अनुसार CESL ने इस वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर एक दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। इसके बाद पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कर आम जनता को बल्ब दिए गए।
प्रति परिवार मिलेंगे 5 बल्ब
केंद्र सरकार की इस योजना को अब आम जनता के लिए भी खोल दिया गया है। इसके लिए आप सरकार की वेबसाइट पर जाकर 10 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से एक निश्चित संख्या में एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं। इसके अनुसार सभी राशन कार्डधारक परिवारों को 5 बल्ब प्रति परिवार के हिसाब से सस्ते दामों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।