नई दिल्ली, 29 नवंबर। कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सोमवार को पेंशनभोगियों के लिए एक अनूठी, चेहरे से पहचान की तकनीक की शुरुआत की।
Launched unique "Face Recognition Technology" which will benefit crores of Pensioners across the country in providing Life Certificate by simply using Mobile App. #DoPPW #DoPT pic.twitter.com/GgcX8Ho1UG
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 29, 2021
डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में बताया कि जीवन प्रमाणपत्र देने की यह तकनीक एक ऐतिहासिक और दूरगामी सुधार है। इससे सेवानिवृत्त और बुजुर्ग नागरिकों के लिए जीवन यापन आसान होगा।
केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगी इस योजना से लाभान्वित होंगे
उन्होंने कहा कि यह न केवल केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगियों के जीवन को प्रभावित करेगा बल्कि कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन-ईपीएफओ और राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर आने वाले करोड़ों पेंशनभोगियों के जीवन को भी आसान बनाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने इस तकनीक को विकसित करने के लिए इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ-साथ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को धन्यवाद दिया।