Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए शुरू की विशेष चेहरा पहचान तकनीक

Social Share

नई दिल्ली, 29 नवंबर। कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सोमवार को पेंशनभोगियों के लिए एक अनूठी, चेहरे से पहचान की तकनीक की शुरुआत की।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में बताया कि जीवन प्रमाणपत्र देने की यह तकनीक एक ऐतिहासिक और दूरगामी सुधार है। इससे सेवानिवृत्त और बुजुर्ग नागरिकों के लिए जीवन यापन आसान होगा।

केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगी इस योजना से लाभान्वित होंगे

उन्होंने कहा कि यह न केवल केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगियों के जीवन को प्रभावित करेगा बल्कि कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन-ईपीएफओ और राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर आने वाले करोड़ों पेंशनभोगियों के जीवन को भी आसान बनाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने इस तकनीक को विकसित करने के लिए इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ-साथ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version