Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने आदेशों के अनुपालन के लिए ट्विटर को दी अंतिम नोटिस, 4 जुलाई के बाद हो सकती है काररवाई

Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर को नोटिस जारी कर चार जुलाई तक पूर्व के सभी सरकारी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भेजी है नोटिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चार जुलाई की समयसीमा तय की है। इसका पालन नहीं करने पर ट्विटर मध्यवर्ती का दर्जा खो सकती है, जिसका मतलब होगा कि उसके मंच पर की जाने वाली सभी टिप्पणियों की जिम्मेदारी उसकी होगी।

मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, ’27 जून को ट्विटर को नोटिस जारी करके अब तक जारी सभी सरकारी आदेशों का अनुपालन करने को कहा गया है। इस महीने की शुरुआत में भी उसे नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने इसका पालन नहीं किया। यह अंतिम नोटिस है। ट्विटर को इस बाबत भेजे ई-मेल पर भी कोई जवाब नहीं मिला है।’

कई ऐसे आदेश हैं, जिनका ट्विटर ने अब तक अनुपालन नहीं किया

गौरतलब है कि कई मौकों पर ट्विटर का सरकार के साथ विवाद होता रहा है। गत 26 जून को ट्विटर ने 80 से अधिक ऐसे ट्विटर खातों तथा ट्वीट की सूची सौंपी है, जिनको 2021 में सरकार के आग्रह के बाद ‘ब्लॉक’ किया गया है। सरकारी सूत्र का कहना है कि कई और ऐसे आदेश हैं, जिनका ट्विटर ने अब तक अनुपालन नहीं किया है।

Exit mobile version