Site icon Revoi.in

केंद्र सरकार ने सूरत हवाई अड्डे को घोषित किया International Airport

Social Share

सूरत, 31 दिसम्बर। केंद्र सरकार ने गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित कर दिया है। केंद्र के इस निर्णय के संदर्भ में संयुक्त सचिव रूबीना अली ने बुधवार को अधिसूचना भी जारी कर दी।

इससे पहले दिसम्बर, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अधिसूचना में कहा गया था, ‘आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, विदेशी निवेश को आकर्षित करने और राजनयिक संबंधों पर मजबूत करने के लिए सूरत एयरपोर्ट को अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देना सर्वोपरि है।’

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बीते दिसम्बर में अपने बयान में कहा था कि सूरत हवाई अड्डे को एक अंतरराष्ट्रीय सुविधा में बदलने का उद्देश्य न केवल वैश्विक यात्रियों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में सेवा करना है, बल्कि इसका उद्देश्य संपन्न हीरे और कपड़ा उद्योगों के लिए आयात-निर्यात संचालन को सुव्यवस्थित करना भी है।

मंत्रालय के अनुसार, सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जाना आर्थिक विकास को बढ़ाने, विदेशी निवेश को आकर्षित करने और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने में बहुत महत्व रखता है। हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय पदनाम के साथ यात्री यातायात और कार्गो संचालन दोनों में अपेक्षित वृद्धि को क्षेत्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण चालक के रूप में देखा जाता है।