Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने दो ताप विद्युत संयंत्रों की स्थापना के लिए इक्विटी निवेश को मंजूरी दी

Social Share

नई दिल्ली, 18 जनवरी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने देश में दो ताप विद्युत संयंत्रों के लिए इक्विटी निवेश के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। ये संयंत्र कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कम्पनियों द्वारा लगाए जाएंगे। नए विद्युत संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्‍य लोगों को उचित लागत पर सस्‍ती बिजली प्रदान करना है।

अमरकंटक व सुंदरगढ़ में स्थापित किए जाएंगे नए ताप विद्युत संयंत्र

इनमें से एक संयंत्र मध्‍य प्रदेश में अमरकंटक ताप विद्युत पॉवर स्‍टेशन के नाम से लगाया जाएगा। इसे दक्षिण-पूर्व कोल फील्‍ड्स लिमिटेड और मध्‍यप्रदेश विद्युत उत्‍पादन कंपनी लिमिटेड द्वारा संयुक्‍त उद्यम के रूप में संचालित किया जाएगा। दूसरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्‍टेशन महानदी बेसिन पॉवर लिमिटेड द्वारा ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्‍थापित किया जाएगा।

कैबिनेट ने भारत और यूरोपीय आयोग के बीच हुए समझौता ज्ञापन की भी पुष्टि की

कैबिनेट की बैठक में भारत और यूरोपीय आयोग के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित उस समझौता ज्ञापन की भी पुष्टि की गई, जिसमें सेमी कंडेक्‍टर इको-सिस्‍टम, इनकी आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार के बारे में व्‍यवस्‍था का प्रावधान है।

समझौता ज्ञापन का लक्ष्‍य भारतीय यूरोपीय संघ के बीच उद्योगों तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए सेमीकंडक्‍टर के विकास की दिशा में सहयोग को सुदृढ़ बनाना है।

Exit mobile version