Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाले विधेयक को मंजूरी दी

Social Share

नई दिल्ली, 22 मार्च। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाले विधेयक पर मुहर लगा दी है। अब इसी हफ्ते यह बिल संसद में लाया जा सकता है।

विधेयक के संसद में पास पर दिल्ली में सिर्फ एक मेयर होगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों एमसीडी को एक करने वाले विधेयक के संसद में पास होने पर दिल्ली में उत्तरी, दक्षिणी, और पूर्वी नगर निगमों की जगह सिर्फ एक मेयर होगा।

इस माह की शुरुआत में होना था एमसीडी चुनाव की तारीखों का एलान

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही एमसीडी चुनाव की तारीखों का एलान होना था, लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त अपने पूर्व निर्धारित समय पर तारीखों का एलान करने आए, तब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। तब उन्होंने कहा था कि आधे घंटे पहले उन्हें केंद्र सरकार से तीनों निगमों को एक करने की सूचना मिली है, लिहाजा वह तारीखों का बाद में एलान करेंगे।

दिल्ली नगर निगम में चुनाव 18 मई से पहले प्रस्तावित है और राज्य निर्वाचन आयोग को एक महीने का वक्त भी चाहिए कि वो तारीखों को घोषित कर सके। इसलिए इसका फैसला 16 अप्रैल से पहले करना होगा।

आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर कर रखी है याचिका

वहीं, नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान न होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयुक्त और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और तत्काल चुनाव कराने की मांग की थी। आम आदमी पार्टी (आप) ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर तय समय पर चुनाव कराने का आदेश देने की मांग की है।

Exit mobile version