Site icon hindi.revoi.in

नवरात्रि से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! डीए में बढ़ोतरी करने जा रही केंद्र सरकार

Social Share

नई दिल्ली, 2 सितम्बर। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। इस क्रम में नवरात्रि के दौरान यानी सितम्बर के आखिरी में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में इजाफा होगा। इसके साथ ही त्योहार पर देश के लाखों कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिल सकती है।

डीए में 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी, कुल डीए हो जाएगा मूल वेतन का 38 फीसदी

मीडिया में जारी खबरों के अनुसार केंद्र सरकार इस बार चार फीसदी डीए में इजाफा करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने से देश के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा। समझा जाता है कि एक अक्टूबर से कर्मचारियो को बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है। 38 फीसदी डीए होने के बाद कर्मचारियों की सालाना सैलरी लगभग 27,312 रुपये बढ़ जाएगी।

डीए एरियर भी मिलेगा

7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है। लेकिन, सितम्बर के बाद 38 फीसदी की दर से भुगतान होगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को पिछले दो महीने के डीए एरियर का भी फायदा मिलेगा।

27,000 के करीब बढ़ जाएगी सालाना सैलरी

यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है और उसे 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा तो उसके खाते में 21,622 रुपये डीए के रूप में आएंगे। फिलहाल अभी इन कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से 19,346 रुपये डीए मिल रहे हैं। चार फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी इस हिसाब से सालाना सैलरी 27,312 रुपये बढ़ जाएगी।

 

Exit mobile version