Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी ‘फर्जी खबरें’ प्रसारित न करने की अपील

Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी। इस निमित्त अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। केंद्र से लेकर राज्य तक के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रामनगरी में तैनात है। इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर समाचार माध्यमों से अपील की है कि वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी ‘फर्जी खबरें’ प्रसारित न करें।

मंत्रालय ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में असत्यापित, उत्तेजक व फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को राम मंदिर कार्यक्रम से संबंधित झूठी एवं हेरफेर की गई खबरों को प्रकाशित करने से बचने के लिए कहा है, जिससे देश में सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी उषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं, जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं।

Exit mobile version