The rates of Interest on various #SmallSavingsSchemes for the fourth quarter of the FY 2022-23 starting from 1st January 2023 and ending on 31st March 2023 have been revised 👇 pic.twitter.com/mBzUXAiYFB
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 30, 2022
केंद्र ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर 1 जनवरी से 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि वर्तमान में यह 6.8 प्रतिशत है। इसी तरह सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 7.6 फीसदी के मुकाबले 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसी तरह 1 से 5 साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।
छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में सितम्बर के बाद से दूसरी बढ़ोतरी
मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। केंद्र द्वारा अक्टूबर-दिसम्बर 2022 के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद सितम्बर के बाद से यह दूसरी बढ़ोतरी है। जनवरी 2019 के बाद यह पहली बार बढ़ोतरी थी। इससे पहले किसान विकास पत्र (केवीपी) के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी।
वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय खाता योजना, और दो और तीन साल के लिए सावधि जमा दरों में 10-30 आधार अंकों की सीमा में वृद्धि की गई थी। उल्लेखनीय है कि छोटी बचत योजनाएं तीन श्रेणियों बचत जमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और मासिक आय योजना के अंतर्गत आती हैं।