नई दिल्ली, 26 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी नौ व 10 सितम्बर को प्रस्तावित G20 शिखर सम्मेलन से पहले हजार से अधिक उड़ानें या तो रद हो सकती हैं या फिर उनके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को शहर में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक चौथाई कटौती करने का निर्देश दिया है। अंग्रेजी दैनिक इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
1000 से अधिक उड़ानें या तो रद होंगी या उनके शेड्यूल में बदलाव होगा
रिपोर्ट के अनुसार यह आदेश दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की कमी के कारण आया है। सरकार ने शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एयरलाइंस से अपने कुछ विमानों को दूसरे शहरों के हवाई अड्डों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा है।
इस बीच एयरलाइंस के अधिकारियों ने देशव्यापी नेटवर्क पर असर पड़ने की चेतावनी दी है, जिससे उड़ानें रद हों सकती है। इस दौरान 1000 से अधिक उड़ानें या तो रद होंगी या उनके शेड्यूल में बदलाव होगा। इसी क्रम में सीआरपीएफ की रक्षक टीम को तैनात किया गया है। 1000 के आसपास जवान हवाईअड्डे पर मौजूद रहेंगे।
शहर के प्रमुख स्थलों पर तैनात की जाएंगी 19 महिला कमांडो
दिल्ली पुलिस की 19 महिला कमांडो को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिन्हें जी20 बैठकों के मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थलों पर तैनात किया जाएगा। इन महिला कमांडो ने हाल में मध्य प्रदेश के करेरा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रशिक्षण केंद्र में बल द्वारा आयोजित चार सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण सत्र पूरा किया है, जिसे ‘मार्क्सवुमेन कोर्स’ कहा जाता है। महिला कमांडो को जी20 बैठकों के दौरान ‘मार्क्सवुमेन’ (दक्ष निशानेबाज) के तौर पर तैनात किया जाएगा।
दिल्ली में 8-10 सितम्बर तक स्कूल, बैंक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
राष्ट्रीय राजधानी में आठ से 10 सितम्बर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। नई दिल्ली जिले में बैंक, वित्तीय संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना की मंजूरी के बाद यह आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।
लुटियंस दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह
दिल्ली यातायात पुलिस ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को लुटियंस दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की शुक्रवार को सलाह दी। सम्मेलन के मद्देनजर इस इलाके में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रतिबंध का यह आदेश सात सितम्बर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा।
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर एक वर्चुअल हेल्पडेस्क की शुरुआत की जाएगी
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर एक वर्चुअल हेल्पडेस्क की शुरुआत की जाएगी, जिसमें उपलब्ध यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। एंबुलेंस या आवश्यक सेवाओं की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में बसों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन दिल्ली मेट्रो पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
एंबुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा सात सितम्बर की रात से शुरू की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, राजधानी के प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में नौ और 10 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10,000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक यात्रा प्रभावित होगी
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से 10 सितंबर तक सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) तक की यात्रा प्रभावित होगी और यात्रियों को सुगम व निर्बाध यात्रा के लिए मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन से सफर करना चाहिए।
पुलिस ने कहा, हालांकि जो लोग शहर के विभिन्न हिस्सों और एनसीआर क्षेत्रों से अपने वाहनों के जरिए हवाई अड्डे तक यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परामर्श के अनुसार, आठ सितम्बर को रात 12 बजे से 10 सितम्बर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक यात्रा प्रभावित होगी।
आपात स्थिति से निबटने के लिए 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टरों का दल तैनात
परामर्श में कहा गया है कि मेट्रो की बजाय सड़क से हवाई अड्डा जाने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाएं। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चिकित्सा से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टरों का दल तैनात किया गया है।