Site icon hindi.revoi.in

केंद्र ने पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले ट्वीट्स और यूट्यूब वीडियो को किया ब्लॉक

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निर्देशानुसार ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की नई डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के पहले एपिसोड को साझा करने वाले कई यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है। यूट्यूब वीडियो के साथ केंद्र ने ट्विटर को संबंधित यूट्यूब वीडियो के लिंक वाले 50 से अधिक ट्वीट्स को ब्लॉक करने का भी निर्देश दिया है। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईटी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए शुक्रवार को सचिव, सूचना और प्रसारण द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद यूट्यूब और ट्विटर दोनों सरकार के साथ शामिल हुए। बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की थी। डॉक्यूमेंट्री को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। इसे चुनिंदा प्लेटफार्मों से हटा दिया गया।

इससे पहले भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर उठे विवाद के बीच गुरुवार को इसे ‘दुष्प्रचार का एक हिस्सा’ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यह एक ‘गलत आख्यान’ को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार का एक हिस्सा है।

बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री का किया बचाव

वहीं, बीबीसी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का शुक्रवार को बचाव करते हुए कहा था कि यह काफी शोध करने के बाद बनाई गई डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों को निष्पक्षता से उजागर करने की कोशिश की गई है। (बीबीसी) के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘डॉक्यूमेंट्री पर उच्चतम संपादकीय मानकों के अनुसार गहन शोध किया गया।’

Exit mobile version