नई दिल्ली, 2 जनवरी। कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे अस्थायी अस्पतालों की व्यवस्था शुरू करें ताकि जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ें।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि अस्थायी अस्पतालों के निर्माण में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, निजी क्षेत्र, निगम और गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जा सकता है।
राज्यों को यह सलाह भी दी गई है कि वे होटल के कमरों तथा सरकारी और निजी क्षेत्रों में कोविड अस्पतालों से जुड़े केंद्रों का उपयोग कोविड उपचार केंद्र के रूप में करने पर विचार करें।
हर स्तर पर नियंत्रण कक्षों को सक्रिय किया जाए
भूषण ने कहा कि हर स्तर पर नियंत्रण कक्षों को सक्रिय किया जाना चाहिए। जांच, एम्बुलेंस और अस्पताल में बिस्तर उपलब्धता की सुनिश्चित व्यवस्था होनी चाहिए और आम जनता को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। राज्यों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं कि कोविड के सभी मौजूदा केंद्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों।
कोविड के विरुद्ध संघर्ष में हरसंभव सहायता का आश्वासन
उन्होंने सुझाव दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों और शिशुओं के स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। राज्यों से ऑक्सीजन, दवा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की नियमित रूप से समीक्षा करने को भी कहा गया है। उन्होंने राज्यों को कोविड के विरुद्ध संघर्ष में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।