Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा – कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज की गति बढ़ाएं

Social Share

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान यह अपील की।

अब तक 30 करोड़ लोगों को ही लगी है टीके की दोनों डोज

गौरतलब है कि केंद्र ने चालू वर्ष के अंत तक सभी पात्र लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। गत 21 अक्टूबर को भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया। अब तक 30 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 70 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बैठक के दौरान कोविड की दूसरी डोज देने की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिन्हें अभी तक दूसरी डोज नहीं दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी डोज के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक समयबद्ध और जिलावार कार्य योजना तैयार की जा सकती है।

ऐसे जिलों की पहचान हो, जहां कोविड टीकाकरण की रफ्तार धीमी

राजेश भूषण ने ऐसे जिलों की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन करने का सुझाव दिया। राज्यों को सलाह भी दी गई है कि वे ऐसे जिलों की पहचान करें, जहां कोविड टीके कम लगाए गए हैं ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान कर सभी पात्र लोगों को टीके देने के लिए प्रयास तेज किए जा सकें और ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों की आवश्यकता का पता लगाया जा सके। राज्यों से यह भी कहा गया है कि अपनी कार्यनीति साझा करें ताकि दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाई जा सके।

Exit mobile version