Site icon hindi.revoi.in

केंद्र की राज्यों से अपील – 15 से 18 वर्ष के किशोरों को जल्द से जल्द दें दूसरी खुराक

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच सभी राज्यों से 15 से 18 वर्ष के सभी किशोरों को कोरोनारोधी वैक्‍सीन की दूसरी डोज जल्‍द से जल्‍द देने की अपील की है। इस बाबत स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 15 से 18 वर्ष के सभी बच्‍चों को वैक्सीन की दूसरी डोज देने का समय आ गया है। इसी क्रम में यह जरूरी है कि सभी बच्चों को समय रहते दूसरी डोज दी जाए। ऐसे में इसके लिए जितनी भी बुनियादी सुविधाएं हैं, उन्हें तेजी से दुरुस्त किया जाए।

टीकाकरण को लेकर अधिकारियों को भी जारी किए गए दिशानिर्देश

इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर अधिकारियों को भी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि वे 15-18 आयु वर्ग के वैक्सिनेशन की दूसरी खुराक समय पर सुनिश्चित करें। साथ ही, पत्र में राज्यों से यह सुनिश्चित करने की अपील की गई है कि पहली खुराक के लिए बचे हुए लाभार्थी भी इसे समयबद्ध तरीके से प्राप्त करें।

3 जनवरी को शुरू हुआ था 15-18 आयु वर्ग का टीकाकरण

गौरतलब है कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान गत तीन जनवरी को शुरू हुआ था। लगभग एक माह में 4.66 करोड़ से अधिक किशोरों (63%) को पहली खुराक दी जा चुकी है। 15-18 आयु वर्ग के जिन लोगों ने पहली डोज लग चुकी है, वे पहली खुराक लेने के 28 दिन बाद दूसरी डोज भी ले सकते हैं।

Exit mobile version