नई दिल्ली, 28 सितम्बर। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को चुनने पर राजनीतिक दलों को औचित्य देना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में तीन बार विज्ञापन देना होगा ताकि नागरिक सूचित निर्णय ले सकें।
गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता
सीईसी राजीव कुमार ने इस वर्षांत प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
For an informed voting उम्मीदवारों के “Criminal Antecedents” समेत सभी जानकारियाँ ECI के KYC App पर उपलब्ध हैं |#ECI #KYC #AssemblyElections pic.twitter.com/NxW618EVIp
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) September 27, 2022
नवम्बर के उत्तरार्ध में दो चरणों में कराए जा सकते हैं चुनाव
हालांकि अभी गुजरात चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। लेकिन चुनाव नवम्बर के मध्य के बाद दो चरणों में हो सकते हैं। गुजरात के साथ ही इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा का चुनाव होना है।