Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को देना तीन बार देना होगा विज्ञापन : मुख्य चुनाव आयुक्त

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को चुनने पर राजनीतिक दलों को औचित्य देना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में तीन बार विज्ञापन देना होगा ताकि नागरिक सूचित निर्णय ले सकें।

गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता

सीईसी राजीव कुमार ने इस वर्षांत प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

नवम्बर के उत्तरार्ध में दो चरणों में कराए जा सकते हैं चुनाव

हालांकि अभी गुजरात चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। लेकिन चुनाव नवम्बर के मध्य के बाद दो चरणों में हो सकते हैं। गुजरात के साथ ही इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा का चुनाव होना है।

Exit mobile version