Site icon hindi.revoi.in

CEC राजीव कुमार ने दिए संकेत – महाराष्ट्र में अगले माह की जा सकती है विधानसभा चुनाव की घोषणा

Social Share

मुंबई, 28 सितम्बर। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अपने दो सहयोगी चुनाव आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ शनिवार को यहां महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और संकेत दिए कि राज्य में अगले माह चुनाव की घोषणा की जा सकती है।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवम्बर को समाप्त हो रहा

दरअसल, 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। इसका तात्पर्य यह है कि नवम्बर में तीसरे हफ्ते तक राज्य में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ‘राजनीतिक दलों ने हमें दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा करने को कहा है।

288 सीटों पर 9.59 करोड़ वोटर्स, 19.48 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एसटी निर्वाचन क्षेत्र 25 और एसटी निर्वाचन क्षेत्र 29 हैं। राज्यों में कुल मतदाता 9.59 करोड़ हैं, जिनमें 4.59 करोड़ पुरुष और 4.64 करोड़ महिला मतदाता हैं। 18-19 वर्ष के पहली बार के मतदाता काफी उत्साहित हैं। ऐसे मतदाताओं की संख्या 19.48 लाख हैं।

राजीव कुमार ने बताया, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की है। मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे।’

चुनावी अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज करने का भी निर्देश

सीईसी राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तद्वय ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के राज्य में साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए चुनावी अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग का यह दल महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने मुंबई में है।

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ सख्त काररवाई का आदेश

निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित काररवाई का निर्देश दिया।

सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा

सीईसी ने सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य में मतदान के दिन मतदाताओं की कतारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्रों का दौरा कर सभी इंतजाम की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं के लिए बेंच, पेयजल तथा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि वे उन स्थानों पर मतदाताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उचित संकेतक और दिशा-निर्देश सुनिश्चित करें, जहां एक ही स्थान पर कई मतदान केंद्र हैं।

आयोग ने पुलिस अधीक्षकों से लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी अपराधों को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकियों की वस्तुस्थिति की जानकारी भी मांगी और कर्मियों, ईवीएम एवं सोशल मीडिया से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version