Site icon hindi.revoi.in

सीडीएस जनरल रावत और पत्नी मधुलिका पंचतत्व में विलीन, दोनों बेटियों ने माता-पिता को दी मुखाग्नि

Social Share

नई दिल्ली, 10 दिसंबर। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का आज शाम यहां दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वायर शवदाहगृह में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 17 तोपों की सलामी के बीच जनरल रावत की दोनों बेटियों – कृतिका और तारिणी ने पूरे रीति-रिवाज के साथे अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।

तमिलनाडु में नीलगिरि की पहाड़ियों पर गत बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 11 अन्य सैन्यकर्मियों के साथ जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर अपराह्न में तीन, कामराज मार्ग स्थित उनके आवास से बरार स्क्वायर लाया गया।

कृतिका और तारिणी ने ही किए सारे अनुष्ठान

अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका के लिए जब चिता तैयार की जा रही थी, कृतिका और तारिणी एक-दूसरे का हाथ थामे खड़ी थीं। जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर एक ही चिता पर रखे गए। कृतिका व तारिणी ने ही सैन्य अधिकारियों और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से सारे अनुष्ठान किए एवं माता-पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीडीएस रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सहित देश-व‍िदेश की गणमान्‍य हस्तियों ने दी अंत‍िम विदाई

लगभग 800 सैन्यकर्मियों के साथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस सहित देश-विदेश के गणमान्य लोग जनरल रावत के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे।

इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पूर्वाह्न में बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। वहां सीजेआई एनवी रमना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version