Site icon hindi.revoi.in

सीडीएस जनरल रावत की बेटियों ने हरिद्वार में माता-पिता को दी अंतिम विदाई, गंगा में विसर्जित कीं अस्थियां

Social Share

हरिद्वार, 11 दिसंबर। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों – कृतिका और तारिणी ने शनिवार को अपराह्न अपने माता-पिता की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया।

बेटियों ने नम आंखों से अस्थियों को नमन किया और गंगा में विसर्जित किया। तीर्थ पुरोहित आदित्य वशिष्ठ की ओर से अस्थियों का विसर्जन कराया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंगाई आदि मौजूद रहे।

जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए थे। दिल्ली कैंट स्थित बरार शवदाहगृह में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना की ओर से अंतिम सलामी दी गई ती।

गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था। हादसे में जनरल रावत व उनकी पत्नी मधुलिका के अलावा अन्य 11 सैन्यकर्मियों की मौत हुई थी। हेलीकॉप्टर क्रैश में अकेले बचने वाले शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है और वह गंभीर स्थिति में हैं।

Exit mobile version