Site icon hindi.revoi.in

ICC ने टी20 विश्व कप से बांग्लादेश को किया बाहर, स्थानापन्न के रूप में स्कॉटलैंड की हुई एंट्री

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज किए जाने के बाद उपजे विवाद का फिलहाल शनिवार को अस्थायी रूप से पटाक्षेप हो गया, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले माह प्रस्तावित टी20 विश्व कप से बांग्लादेशी टीम को आधिकारिक रूप से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उसके स्थानापन्न के तौर पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी। आईसीसी ने एक पत्र लिखकर बांग्लादेश को इस बाबत जानकारी दे दी है।

ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल व इटली के साथ खेलेगी स्कॉटिश टीम

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में जगह दी गई है। स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमों से होगा।

आईसीसी की वोटिंग में बांग्लादेश को मिली थी हार

गौरतलब है कि बांग्लादेश और आईसीसी के बीच करीब तीन हफ्ते से खींचतान जारी है। बांग्लादेश इस मांग पर अड़ा था कि वह भारत में विश्व कप के अपने मैच नहीं खेलेगा और उसके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। लेकिन आईसीसी ने स्पष्ट किया था कि उसे भारत में ही मैच खेलने होंगे।

आखिरकार आईसीसी बोर्ड की वोटिंग में 14-2 के बहुमत से भारत में बांग्लादेश के मैच कराने को मंजूरी दी गई। एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में खतरे का स्तर ‘कम से मध्यम’ बताया गया था।

मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद शुरू हुआ था विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत आईपीएल नीलामी के बाद हुई, जब KKR ने अपनी टीम में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ की मोटी रकम में शामिल किया, लेकिन भारत में इसका विरोध हुआ क्योंकि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की लगातार खबरें आ रही थीं। इसके बाद बीसीसीआई ने रहमान को आईपीएल से रिलीज कर दिया।

बांग्लादेश ने अपने विश्व कप मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग रखी थी

बीसीसीआई के इस फैसले से बांग्लादेश बोर्ड भड़क गया और उसने विश्व कप के बहिष्कार की बात कही। बीसीबी ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर कहा कि वह भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा। उसने अपने मैच श्रीलंका या पाकिस्तान में शिफ्ट कराने की मांग रखी।

बांग्लादेश ने तर्क दिया कि भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा में खतरा हो सकता है। लेकिन आईसीसी ने अपनी सुरक्षा रिपोर्ट में किसी संभावित खतरे से इनकार किया। आखिरकार आईसीसी ने साफ कर दिया की बांग्लादेश को भारत में मैच खेलने ही होंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उसे हटा दिया जाएगा। जब बांग्लादेश अपनी जिद से नहीं हटा तो आईसीसी ने वोटिंग कराई और उसमें भी बांग्लादेश को हार मिली और अब बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया गया है।

Exit mobile version