नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइम टेबल उपलब्ध है।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी
डेटशीट में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा की तारीख, समय और अन्य परीक्षा निर्देश है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 बजे से शुरू होगी। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो जनवरी, 2023 से शुरू होंगी।
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक होंगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षएं 15 फरवरी से शुरू होकर पांच अप्रैल को समाप्त होंगी। शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी और 14 फरवरी को खत्म होंगी।
सीबीएसई ने ‘परीक्षा समय सारणी’ जारी करते हुए कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है। उम्मीदवार तारीख, डेट शीट, एडमिट कार्ड, प्रैक्टिकल परीक्षा के निर्देश साइट पर देख सकते हैं।