Site icon hindi.revoi.in

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

Social Share

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी कर दी। आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेट शीट या टाइम टेबल देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक तथा कक्षा 12 की 15 फरवरी से दो अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई के अनुसार इन परीक्षाओं में उद्यमिता से लेकर पूंजी बाजार संचालन तक के विषय होंगे। शेड्यूल में बायोटेक्नोलॉजी, डांस फॉर्म, हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य कई विषय शामिल हैं। सभी परीक्षाएं पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक एक पाली में होंगी।

शीतकालीन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों को छोड़कर भारतीय और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए सीबीएसई व्यावहारिक परीक्षाएं एक जनवरी, 2024 से शुरू होंगी। शीतकालीन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा 14 नवम्बर को शुरू हुई थी और 14 दिसम्बर, 2023 को समाप्त होगी।

कक्षा 10 की महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं

कक्षा 10 की महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं 19 फरवरी को संस्कृत के साथ शुरू होंगी, इसके बाद 21 फरवरी को हिन्दी की परीक्षा होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी को और विज्ञान की दो मार्च को होगी। गृह विज्ञान की परीक्षा चार मार्च को निर्धारित है। इसके बाद सात मार्च सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। अंतिम दो परीक्षाएं 11 मार्च (गणित) और 13 मार्च (सूचना प्रौद्योगिकी) को होंगी।

कक्षा 12 की महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं 

Exit mobile version