नई दिल्ली, 12 अप्रैल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार बोर्ड की तरफ से टर्म-2 की परीक्षा के लिए रोल नंबर और एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जाएंगे। एक अधिकारी ने स्कूलों को सूचित किया है कि छात्रों को समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए टर्म-2 के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह स्कूलों को भेजे जाएंगे। विद्यार्थी एडमिट कार्ड सीबीएसई की साइट से भी अपलोड कर सकेंगे। निजी छात्रों के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।
परीक्षा गाइडलाइंस की प्रमुख बातें
- – कोरोना संक्रमण के केस में कमी को देखते हुए बोर्ड की तरफ से COVID दिशानिर्देशों में ढील दी गई है। ऐसे में अब एक कक्षा में 18 बैठ सकेंगे।
- – एग्जाम सेंटर पर सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जिन छात्रों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें स्कूलों द्वारा मास्क मुहैया कराया जाएगा।
- – टर्म-2 के प्रश्न पत्र अभिरक्षक-प्रबंधक को भेजे जाएंगे।
- – परीक्षा के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड की ओर से तीन चरण की सत्यापन प्रक्रिया शुरू होगी।
- – परीक्षा केंद्रों का पूरा कामकाज केंद्र अधीक्षक द्वारा ही संभाला जाएगा।
- – परीक्षा 2022 दो घंटे की होगी। परीक्षा पूर्वाह्न 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- – छात्रों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा और 10:00 बजे तक बैठना होगा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पूर्वाह्न 10:00 बजे बंद कर दिया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में किसी भी छात्र को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
- – माता-पिता और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उन निर्देशों को पढ़ें, जो एडमिट कार्ड पर लिखे हैं। छात्रों द्वारा चुने गए विषयों की लिस्ट के साथ स्कूलों को प्रवेश पत्र प्रदान किए जाएंगे। फिर इन पर स्कूलों के प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे और छात्रों को सौंपे जाएंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।