Site icon hindi.revoi.in

सीबीएसई : 10वीं व 12वीं के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं की गाइडलाइंस जारी, ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हें एडमिट कार्ड

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।

जारी नोटिस के अनुसार बोर्ड की तरफ से टर्म-2 की परीक्षा के लिए रोल नंबर और एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जाएंगे। एक अधिकारी ने स्कूलों को सूचित किया है कि छात्रों को समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए टर्म-2 के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह स्कूलों को भेजे जाएंगे। विद्यार्थी एडमिट कार्ड सीबीएसई की साइट से भी अपलोड कर सकेंगे। निजी छात्रों के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।

परीक्षा गाइडलाइंस की प्रमुख बातें

Exit mobile version