Site icon hindi.revoi.in

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित, 87.33 फीसदी विद्यार्थी पास, त्रिवेंद्रम रीजन अव्वल, प्रयागराज फिसड्डी

Social Share

नई दिल्ली, 12 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ये नतीजे सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। छात्र-छात्राएं https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा कुछ और वेबसाइट और एप पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं।

इस बार लगभग 16.90 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड से इस बार 12वीं की परीक्षा करीब 16.9 लाख छात्रों ने दी थी। यह परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में इस बार 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 92.71% था। खास बात यह है कि इस बार का पास प्रतिशत कोविड से पहले 2019 के 83.40% से बेहतर है।

सीबीएसई ने जारी नहीं की टॉपर्स की लिस्ट, लड़कियों ने फिर बाजी मारी

सीबीएसई ने इस वर्ष भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। वैसे, 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर ज्यादा अच्छा रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 प्रतिशत जबकि लड़कों का 84.67 प्रतिशत रहा।

बोर्ड ने यह भी बताया कि इस बार 22622 विद्यार्थियों (1.36 फीसदी) ने 95% से ज्यादा अंक हासिल किए जबकि 6.80 प्रतिशत छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित किए। नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन इस वर्ष बेहतरीन रहा और यहां के कुल 97.51 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।

त्रिवेंद्रम रीजन के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 99.91 रहा

सीबीएसई के 16 क्षेत्रों पर गौर करें तो त्रिवेंद्रम रीजन के छात्रों का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे अच्छा रहा। यहां पास प्रतिशत 99.91% रहा। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु (98.64%) और तीसरे नंबर पर चेन्नई (97.40%) रहा जबकि प्रयागराज फिसड्डी रहा, जहां 78 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

इन माध्यमों से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई के 12वीं के नतीजे ऑनलाइन कई माध्यम से चेक किए जा सकते हैं। आप अपने रिजल्ट इन माध्यमों से चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version