Site icon hindi.revoi.in

CBSE 12th Result 2022 : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोष‍ित, 94.54% छात्राएं , 91.25% छात्र पास

Social Share

 

नई दिल्ली, 22 जुलाई सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं टर्म – 2 रिजल्ट cbseresults.nic.in व cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है। इस वर्ष सीबीएसई 12वीं में 92.71 प्रतिशत पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुए। टर्म-2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। जबकि टर्म-1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया है।

कक्षा 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। पहले उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट ( CBSE Class 10 12 Result 2022 ) 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएंगे लेकिन इसमें देरी हुई। इस बार सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21,16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14,54,370 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।

सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आध‍िकारिक तौर पर घोष‍ित कर दिया जाएगा। वहीं स्कूलों से छात्रों को जानकारी मिल रही है कि रिजल्ट घोष‍ित हो चुका है। बता दें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्र लंबे समय से अन‍िश्च‍ितता की स्थ‍िति से जूझ रहे थे। परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा MCQ फॉर्मेट में हुई थी।

Exit mobile version