Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल बिज ने कहा – इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी

Social Share

चंडीगढ़, 26 फरवरी। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जल्द ही अपने हाथ में ले सकता है। हरियाणा की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस द्वारा स्थगन प्रस्ताव पेश करने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह घोषणा की। विज ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘यदि सदन केवल सीबीआई जांच से संतुष्ट है तो मैं सदस्यों को आश्वासन देता हूं कि हम मामला सीबीआई को सौंप देंगे।’

दरअसल, रविवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इनेलो ने अपने नेता की हत्या की जांच के लिए सीबीआई की मांग की थी। पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा था, ‘हमारी तरफ से मांग की गई है कि जांच मौजूदा जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं।’

सीएम खट्टर बोले –  दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में संलिप्त एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘INLD पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी जी और श्री जय किशन के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में हम उनके साथ हैं। इस मामले में संलिप्त एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी काररवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।’

Exit mobile version