Site icon hindi.revoi.in

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा समन, 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

Social Share

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने हाल ही में ‘द वायर’ के करण थापर को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के प्रति दृष्टिकोण के बारे में कई खुलासे किए थे।

रिलायंस बीमा मुद्दे पर हो सकती है पूछताछ

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की यह ‘पूछताछ’ रिलायंस बीमा मुद्दे पर होगी, जिसे आरएसएस और भाजपा नेता राम माधव कथित तौर पर मलिक के जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहते हुए पारित करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। लेकिन उन्होंने रद कर दिया था।

मलिक ने रिलायंस बीमा मुद्दे पर राम माधव का नाम लिया था

उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मालिक ने 14 अप्रैल को ‘द वायर’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके द्वारा रिलायंस बीमा की योजना रद करने की अगली सुबह ही राम माधव उनके घर पहुंचे थे और इस योजना के बारे में सवाल-जवाब किए थे।  मलिक के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि वह इसे रद कर चुके हैं, तब माधव कुछ परेशान हुए थे। मलिक ने इंटरव्यू से पहले इस घटना का जिक्र पत्रकार प्रशांत टंडन को दिए गए एक साक्षात्कार में भी किया था। इसके प्रसारण के बाद माधव ने मलिक को मानहानि की नोटिस भेजी थी।

हालिया महीनों में मोदी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहे सत्यपाल मलिक ने अक्टूबर, 2021 में पहली बार आरोप लगाया था कि उनके राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल के दौरान उन्हें किसी सौदे को लेकर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। टंडन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया सौदे में ज्यादा रुचि रखने वाले ‘आरएसएस पदाधिकारी’ राम माधव थे।

मलिक ने बताया कि उन्होंने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था जिसके लिए उन्हें रिश्वत के रूप में 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। मलिक ने दावा किया, “प्रस्ताव रद करने के एक दिन बाद राम माधव सुबह सात बजे राजभवन पहुंचे। आरएसएस नेता बहुत परेशान थे और उन्होंने पूछा, ‘कहां से ऐसे निवेश आएगा?’ मैंने कहा, ‘निवेश आए या न आए मैं गलत काम नहीं करूंगा।”

Exit mobile version