Site icon hindi.revoi.in

वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी राजेंद्र गुप्ता के ठिकानों से सीबीआई ने जब्त की 38 करोड़ से ज्यादा की नकदी

Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेंद्र कुमार गुप्ता के परिसरों में छापेमारी की है और गुप्‍ता व उनके बेटे गौरव सिंघल के 19 ठिकानों से अब तक 38.38 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में पिता-पुत्र की हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि CBI की ओर से हाल ही में राजेंद्र गुप्ता के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। इस बड़ी छापेमारी के दौरान गुप्‍ता के ठिकानों से बड़ी मात्रा में गहने, कीमती सामान और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। सीबीआई का आरोप है कि गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान एक अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2019 के बीच अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की थी।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली गई, जहां संपत्ति और अन्य कीमती सामानों से संबंधित दस्तावेजों के अलावा 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि ‘वाप्कोस’ जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। वहीं इसे पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’ के रूप में जाना जाता था।

Exit mobile version