Site icon hindi.revoi.in

सीबीआई बोली – मनीष सिसोदिया सहित किसी भी आरोपित के खिलाफ अब तक लुक आउट सर्कुलर नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 21 अगस्त। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत किसी भी आरोपित के खिलाफ अब तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दस्तावेजों की छंटनी की प्रक्रिया चल रही है और संदिग्धों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजी जा रही है।

सीबीआई का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब रविवार सुबह मीडिया में खबरें फैलीं कि सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। सिसोदिया ने भी इसके बाद ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। सिसोदिया ने इस कदम को ‘नौटंकी’ करार देते हुए दावा किया कि शुक्रवार को उनके आवास पर छापे के दौरान जांच एजेंसी को ‘कुछ नहीं मिला।’

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि मामले में अब तक किसी भी आरोपित के खिलाफ कोई लुक आउट सुर्कलर (एलओसी) जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई को भी अब तक सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एलओसी जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई क्योंकि वे सरकार को बताए बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते।

स्मरण रहे कि सिसोदिया दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं के साथ नामजद हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास और कुछ नौकरशाहों तथा कारोबारियों के परिसर समेत 31 स्थानों पर छापेमारी की थी।

Exit mobile version