Site icon hindi.revoi.in

CBI ने संदेशखाली में घर से बरामद किए हथियार और गोला-बारूद, NSG कमांडो तैनात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

संदेशखाली (पश्चिम बंगाल), 26 अप्रैल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता शेख शाहजहां द्वारा उकसाई गई भीड़ के हमले के सिलसिले में शुक्रवार को कई स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी के दौरान एक घर से विदेश निर्मित पिस्तौल व गोला-बारूद सहित अन्य हथियार बरामद किए। अंतिम समाचार मिलने तक छापेमारी जारी थी और सीबीआई की टीम घर के अंदर मिट्टी खोद रही थी। इस बीच इलाके में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो की एक टीम तैनात कर दी गई है।

हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, जिसमें संदेशखाली में जमीन पर कब्जा करने और यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था। इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और संदीप मेहता की बेंच करेगी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर, सीबीआई ने गत पांच जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन प्राथमिकी दर्ज की थीं। हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए, संदेशखाली क्षेत्र में कई कथित अपराधों की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश सीबीआई को दिया था। कथित तौर पर इन अपराधों में अवैध भूमि अधिग्रहण और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और यौन उत्पीड़न के मामले शामिल हैं।

ईडी की टीम पर गत पांच जनवरी को सुंदरबन की सीमा से लगे नदी डेल्टा संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख शाहजहां के परिसर पर छापा मारने गई थी। सीबीआई को अपनी जांच के दौरान संदेशखाली में हथियारों का बड़ा जखीरा छिपा होने का इनपुट मिला।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह, सीबीआई की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित हथियार जब्त किए गए। बड़े पैमाने पर आपराधिक गतिविधियों और कमजोर आबादी के शोषण के आरोपों के साथ, संदेशखाली में बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति पर बढ़ती चिंता के बीच सीबीआई का यह कदम आया है। हमले के सिलसिले में शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गत 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। लगभग 1,000 लोगों की भीड़ के हमले के बाद जिसमें ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे।

Exit mobile version