Site icon hindi.revoi.in

कोयला घोटाला मामले में काररवाई : पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर सीबीआई का छापा

Social Share

कोलकाता, 7 सितम्बर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाला मामले में बुधवार को राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के आवास पर छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की यह छापेमारी पांच जगहों पर चल रही है। इनमें कोलकाता में चार स्थान और आसनसोल में मंत्री का आवास शामिल है।

गौरतलब है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले से ही एक्शन में है और वह भी बीच-बीच में छापा मारती रहती है। कोयला घोटाले मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पहले से ही ईडी के निशाने पर है और उनसे कई बार पूछताछ भी हो चुकी है।

कई समन भेजे जाने के बावजूद सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए थे मलय

बताया जा रहा है कि कोयला घोटाले में सीबीआई ने मंत्री मलय घटक को कई बार समन जारी किया था, लेकिन वह एक बार भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। ऐसे में सीबीआई ने बुधवार को उनके ठिकानों पर छापा मारा है।

यह है सीबीआई का आरोप

गौरतलब है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स को लीज पर दी गई थी। आरोप है कि लीज पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया है। ऐसे में सीबीआई द्वारा इस अवैध खनन को लेकर यह दावा किया गया है कि करीब 1300 करोड़ के लेन-देन हुए हैं।

सीबीआई का कहना है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा राज्य के प्रभावशाली लोगों के पास है। यही नहीं जांच के दौरान सीबीआई ने यह भी खुलासा किया है कि इस मामले में हवाला का इस्तेमाल कर राज्य के प्रभावशाली लोगों के पैसे विदेशी बैंक के खातों में जमा किए गए हैं।

Exit mobile version