Site icon hindi.revoi.in

ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न : सीबीआई की 14 राज्यों में 76 स्थानों पर छापेमारी

Social Share

नई दिल्ली, 16 नवंबर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित ऑनलाइन बाल शोषण  मामले में बड़ी काररवाई करते हुए मंगलवार को 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 76 स्थानों पर छापेमारी की। ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) पर नजर रखने वाली सीबीआई की विशेष इकाई द्वारा छापेमारी की यह काररवाई की गई।

83 आरोपितों के खिलाफ दर्ज किए गए 23 मामले

यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 14 (अश्लील उद्देश्यों के लिए एक बच्चे का उपयोग) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम के धारा 67-बी (स्पष्ट अधिनियम में बच्चों को प्रदर्शित करने वाली सामग्री का प्रसारण) के तहत गत 14 नवंबर को कुल 83 आरोपितों के खिलाफ सीबीसाई ने 23 मामले दर्ज किए थे। उनमें से छह लोग हाई-प्रोफाइल व्यक्ति हैं। मामले से जुड़े सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में हुई छापेमारी

रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई की टीमों ने उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी की।

उत्तर प्रदेश में चल रहा बाल सुरक्षा सप्ताह

इस बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों का यौन शोषण रोकने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 14 से 20 नवम्बर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डॉ. वेद प्रकाश ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है, जो बाल यौन शोषण के मुददे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके।

Exit mobile version