पटना, 20 मई। रेलवे भर्ती घोटाला के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी पुत्री मीसा भारती के 17 ठिकानों पर छापेमारी की । सीबीआई सूत्रों के अनुसार, ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को सुबह पटना, दिल्ली और गोपालगंज समेत 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।
वहीं RJD कार्यकर्ता इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।
गौरतलब है कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब आरोप के अनुसार उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले में जमीन अपने परिजनों के नाम पर लिखवाए थे। इसी मामले में श्री लालू यादव के और उनकी बेटी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है ।
वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा, ”तोते हैं! तोतों का क्या!” सीबीआई की छापेमारी पर आरजेडी नेता और विधायक आलोक मेहता ने कहा कि एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। सीबीआई की कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपाती है।