Site icon hindi.revoi.in

दिल्‍ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी, भगवंत मान सहित कई नेता धरने पर बैठे

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज पूर्वाह्न केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के लोधी रोड स्थित मुख्यालय पहुंचे। अंतिम समाचार मिलने तक इस मामले में सीएम केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी थी।

इससे पहले सीबीआई की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जो सवाल पूछेंगे, हम उसका जवाब देंगे। भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले सीबीआई को कंट्रोल करते हैं।’

सीबीआई मुख्यालय के पास धरने पर बैठे भगवंत मान

इस बीच सीएम केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा, शिक्षा मंत्री आतिशी सहित कुछ अन्य ‘आप’ नेता सीबीआई मुख्यालय के पास धरने पर बैठे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य क्षेत्रों में भी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत मे लिए जाने की भी खबर है।

रामनिवास गोयल बोले – यह लोकतंत्र की हत्या है

दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है। यह सोची-समझी साजिश है और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र को कुछ सवाल पूछने के लिए बुलाया था। सीबीआई मामले की दो साल तक जांच करती रही, उसके बाद गिरफ्तार कर लिया। यह धंधा बन गया है कि हर विपक्षी दल के पीछे इस ढंग से सीबीआई लगाना उचित नहीं है।’

AAP के हाथों होगा भाजपा का पतन – राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘जिस तरह से कंस को पता था कि भगवान श्रीकृष्ण ही उनका अंत करेंगे और इसलिए कंस ने हर संभव प्रयास किया, षडयंत्र रचा कि श्रीकृष्ण को हानि पहुंचाई जाए, लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं कर पाए। उसी प्रकार आज भाजपा जानती है कि उसका पतन AAP के हाथों होगा।

भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर रही AAP भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘इन्होंने (भाजपा) देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए। गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी, यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह, वे हर दिन फरमान जारी करते हैं।’

Exit mobile version