Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : CBI ने अब 26 फरवरी को पूछताछ के लिए सिसोदिया को बुलाया

Social Share

नई दिल्ली, 20 फरवरी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में अब 26 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने सोमवार को खुद यह जानकारी दी। इससे पहले जब रविवार को सीबीआई के सामने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए पेश होना था, तब उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से आग्रह किया था कि उन्हें दिल्ली का बजट बनाना है, लिहाजा सीबीआई उन्हें पेशी के लिए कुछ समय दे।

कथित शराब घोटाला मामले में आरोपित मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को ही सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था। लेकिन सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें दिल्ली के लोगों का बजट समय रहते तैयार करना है। उन्होंने कहा था कि यह बजट लगभग तैयार हो चुका है और अंतिम चरण में है, ऐसे में उन्होंने सीबीआई से कहा था, ‘यह समय दिल्ली के लोगों के लिए अहम है। मैंने जांच में हमेशा सीबीआई को सहयोग किया है। इसलिए मैंने आग्रह किया है कि मैं फरवरी के अंतिम सप्ताह में पूछताछ के लिए आऊंगा।ट

गिरफ्तारी पर यह बोले थे सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा था, ‘आज (19 फरवरी को) मुझे सीबीआई गिरफ्तार कर सकती थी। मुझे पहले ही आशंका हो गई थी कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवा सकती है। मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं। भाजपा को बदला लेना है तो लें, लेकिन वो दिल्ली वालों के बजट को डिरेल करने की कीमत पर अपना यह बदला ना लें।’

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है। पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को सिसोदिया से पूछताछ हुई थी और इस मामले में उनके घर तथा बैंक लॉकरों की भी तलाशी ली गई थी। सिसोदिया ने कहा था कि उनके घर और बैंक लॉकरों की तलाशी में सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला है। दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और इसे लागू करने में कथित तौर से हुई बड़ी साजिश के संबंध में सीबीआई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करना चाहती है।

Exit mobile version