Site icon Revoi.in

एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर CBI ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का केस, 4 शहरों में 28 ठिकानों पर छापेमारी

Social Share

मुंबई, 12 मई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। समीर वानखेड़े ने ही अक्टूबर, 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर विवादास्पद ड्रग्स रेड का नेतृत्व किया था और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य को गिरफ्तार किया था।

विवादास्पद ड्रग्स रेड में शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अन्य की गिरफ्तारी की थी

सीबीआई ने चार शहरों – दिल्ली, मुंबई, कानपुर और रांची में वानखेड़े के परिसरों और 28 अन्य स्थानों पर अपनी जांच के तहत दो अन्य लोक सेवकों और दो निजी व्यक्तियों के परिसरों पर छापा मारा। एनसीबी ने रिश्वतखोरी के मामले में वानखेड़े और अन्य की जांच के लिए सीबीआई को लिखा था।

एनसीबी से हटाए जाने के बाद वानखेड़े चेन्नई में डीजीटीएस कार्यालय में तैनात हैं

समीर वानखेड़े को पिछले वर्ष एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा कॉर्डेलिया छापे में विसंगतियां पाए जाने और आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के बाद NCB से बाहर कर दिया गया था। वर्तमान में वानखेड़े चेन्नई में करदाताओं की सेवाओं के महानिदेशक (DGTS) के कार्यालय में तैनात हैं। पिछले हफ्ते, एनसीबी ने एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी – विश्व विजय सिंह को भी सेवा से हटा दिया था।

वानखेड़े एक भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं। उनके नेतृत्व में वर्ष, 2021 में एनसीबी ने एक जहाज से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था। एजेंसी 14 लोगों को पकड़ा और घंटों की पूछताछ के बाद तीन, अक्टूबर को आर्यन खान (24), अरबाज मर्चेंट (26) और मुनमुम धमेचा (28) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, एजेंसी ने छापे के सिलसिले में 17 और लोगों को गिरफ्तार किया।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था एनसीबी का दावा

ह्वाट्सएप चैट के आधार पर वानखेड़े की टीम ने दावा किया था कि आरोपित एक बड़ी साजिश का हिस्सा थे। आरोप लगाया गया था कि आर्यन खान कुछ विदेशी ड्रग सप्लायर के संपर्क में थे और चैट में “हार्ड ड्रग्स” और “भारी मात्रा” का जिक्र था। हालांकि, NCB के दावों को खारिज करते हुए, बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस नितिन डब्ल्यू सांबरे की एकल पीठ ने पिछले वर्ष अक्टूबर में कहा था कि किसी भी साजिश के अस्तित्व का सुझाव देने के लिए कोई सबूत नहीं थे।

आर्यन खान को दे दी गई थी क्लीन चिट

छापेमारी की फिर से जांच करने के लिए एनसीबी द्वारा डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को इस बात का सबूत नहीं मिला कि अभिनेता का बेटा एक बड़ी ड्रग्स साजिश का हिस्सा था। एसआईटी को नाटकीय छापेमारी में कई अनियमितताएं भी मिलीं। एसआईटी ने पिछले वर्ष मई में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, लेकिन आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई थी।