Site icon hindi.revoi.in

लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें – जॉब के बदले जमीन केस में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, राबड़ी और दो बेटियां भी हैं आरोपित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पटना, 7 अक्टूबर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया है।

मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी बनाया गया आरोपित

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी हाल ही में सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में आरोपित के रूप में नामित किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितम्बर, 2021 को रेलवे में कथित भूमि के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को एक प्राथमिकी में बदल दिया गया था। एजेंसी के अनुसार, उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा जल्दीबाजी में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर नौकरी दी गई। इन्हें ग्रुप-डी स्तर के पदों पर विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया। बाद में नौकरी लेने वालों ने स्वयं या उनके परिवार के सदस्यों से आरोपितों को अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी थी।

राबड़ी, मीसा और हेमा के नाम पर किया गया था जमीनों का हस्तांतरण

सीबीआई का आरोप है कि यह हस्तांतरण राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों – मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर किया गया था। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर अधिग्रहित की थी।

Exit mobile version