पुणे,हैदराबाद ,30 सितम्बर। सी.बी.आई. ने वैश्विक स्तर पर जालसाजी गतिविधियों में संलिप्त एक संगठित साइबर अपराध नेटवर्क के 26 मुख्य संचालकों को गिरफ्तार किया है। सी.बी.आई. ने तकनीक आधारित एक बड़े अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए 32 स्थानों पर कई शहरों में समन्वित अभियान चलाने के बाद इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 10 मुख्य संचालक पुणे, पांच हैदराबाद और 11 विशाखापत्तनम के हैं। सी.बी.आई. ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वित्तीय सूचना, संचार रिकार्ड और लोगों को जालसाजी का शिकार बनाने और आपराधिक गतिविधियों के लिए साइबर अपराध नेटवर्क में इस्तेमाल की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री सहित 950 वस्तुएं भी बरामद की हैं।
तलाशी अभियान के दौरान एजेंसी ने 58 लाख से अधिक रुपए, तीन लग्जरी वाहन और आरोपियों के लॉकर की चाबी भी बरामद की है। सीबीआई ने कहा कि इस नेटवर्क ने तकनीकी सहायता सेवा के रूप में गलत पहचान के जरिए विशेष रूप से अमरीकी नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर अपराध को अंजाम दिया।
सीबीआई ने बताया कि ऑपरेशन चक्र – III के हिस्से के रूप में एजेंसी के अंतर्राष्ट्रीय अभियान विभाग इंटरपोल और विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से तकनीक आधारित संगठित अपराध नेटवर्क की पहचान करके तेजी से कार्रवाई कर रहा है